पलवल (हप्र)
पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर हनुमान मंदिर के निकट हुई दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। उत्तर प्रदेश के हाथरस स्थित अहीर का नंगला गांव निवासी दीपक ने चांदहट थाना पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह मजदूरी करता है। उसका भाई चंद्रभान व दिल्ली के सुखदेव बिहार निवासी रिंकू मोटरसाईकिल पर सवार होकर पलवल के लिए जा रहे थे। जब उनकी मोटरसाईकिल पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर हनुमान मंदिर के समीप पहुंची तभी एक बुलट मोटरसाईकिल ने उनकी मोटरसाईकिल बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों घायल हो गए। चांदहट थाना पुलिस मौके पर पहुंच दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया जहां उसके भाई चंद्रभान की हालत ज्यादा खराब होने के चलते उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल में अस्पताल में उपचार के दौरान चंद्रभान की मौत हो गई।