अम्बाला शहर, 26 अगस्त (हप्र)
बुधवार को यहां नारायणगढ़ का एक 55 वर्षीय व्यक्ति महामारी का शिकार होकर दम तोड़ गया जबकि 60 अन्य नये मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। आज उपचाराधीन 65 मरीजों को स्वस्थ होने के कारण डिस्चार्ज भी कर दिया गया। जिले में कोरोना मृत्यु दर बढ़कर 0.91 प्रतिशत हो गई है जबकि रिकवरी रेट भी बढ़कर 85.74 प्रतिशत हो गया है।
कोरोना के कारण आज हुई मौत के बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढक़र 31 हो गई है। आज मौत का शिकार बना 55 वर्षीय व्यक्ति शुगर का मरीज था और उसे सांस लेने में दिक्कत थी। अब जिला में 448 एक्टिव मामले ही रह गए हैं।
आज सामने आए नए मरीजों में 29 मरीज अम्बाला सिटी से, 19 अम्बाला कैंट से, 1 शहजादपुर से, 1 नारायणगढ़ से, 3 मुलाना से एवं 7 चौड़मस्तपुर से हैं। अम्बाला सिटी के नावल्टी चौक से 4, चौक दर्जिया से 6, दुर्गा नगर से 2, कबीर नगर, पटेल रोड से, प्रेम नगर, सेक्टर-8, न्यू मॉडल कॉलोनी, कंच घर, जग्गी कॉलोनी, महेश नगर, कैथ माजरी, कलाल माजरी, बलदेव नगर, सेक्टर-9, कोतवाली बाजार, विजय नगर से 1-1 संक्रमित सामने आया है। इसी प्रकार अम्बाला छावनी की ट्रिब्यून कालोनी से 2, बीसी बाजार से 4, शाहपुर से 2, न्यू कॉलोनी, रेस कोर्स, गांधी बस्ती, पीडब्लूडी कॉलोनी, दलीपगढ़, मिर्जापुर, तोपखाना परेड, गोविन्द नगर, न्यू दयाल बाग से 1-1 मरीज, समलेहड़ी मुलाना से 2, केसरी मुलाना से 1 एवं अन्य इलाकों से हैं।