रेवाड़ी,17 मार्च (हप्र)
गांव सहादतनगर के पास बाइक पर सवार दो भाइयों को एक पिकअप ने टक्कर मार दी। जिसके एक भाई की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। नाहड़ पुलिस चौकी पुलिस को दी शिकायत में गांव मुमताजपुर के जोगेंद्र ने कहा कि वह और उसका भाई समय सिंह बाइक पर सवार होकर बीती शाम को किसी कार्य से जा रहे थे तो गांव सहादतनगर के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल समय सिंह को रेवाड़ी से जयपुर ले जाया गया, जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। कोसली पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।