पलवल, 24 जून (हप्र)
पुलिस ने एक युवक को करीब दस लाख रुपये की कीमत के चोरीशुदा कम्प्यूटरों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर शक्रवार को उसे अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
एवीटी स्टाफ हथीन इंचार्ज सत्यवान ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित की और मौके पर दबिश देकर एक युवक को काबू कर लिया गया। उसके पास मिली गत्ता पेटी को खोलकर चैक किया गया तो उसमें से डायल कंपनी का चोरीशुदा कंप्यूटर, दो पीस स्टैंड, तीन डाटा केवल, एक इलेक्ट्रिक केबल बरामद किये गये। वह किसी प्रकार का कोई कागजात नहीं दिखा पाया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम जुबेर पुत्र हनीफ निवासी नंगला सहजाद हजारीबास, जिला भरतपुर (राजस्थान) बताया। गहन पूछताछ में बताया कि उसने यह माल बलू डॉट कंपनी जयपुर के माल ट्रक में चोरी किए हैं। जिस संबध में जयपुर के हरमाडा थाना में मुकदमा दर्ज है। आरोपी से पूछताछ के अनुसार उसके निवास से इकत्तीस गत्ता पेटी बरामद की गई।