रेवाड़ी, 3 मार्च (निस)
एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने व धमकी देने के मामले में एक आरोपी को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शहर की एक महिला ने शिकायत दी थी कि आरोपी ने मकान किराए पर लेने का बहाना करके उसे अपने घर पर बुलाया, जहां उसका दूसरा साथी पहले से मौजूद था। उन्होंने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया और उसके साथ दोनों ने दुष्कर्म किया। जब वह होश में आई तो आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म करने का वीडियो दिखाया और इसे वायरल करने की धमकी दी। इस ब्लैकमेलिंग के दौरान आरोपी उसके साथ पिछले एक माह से दुष्कर्म करते रहे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल कराया और दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अब इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है।