नरवाना, 10 सितंबर (निस)
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा के नरवाना विधानसभा के गांव दबलेन, फरेन कलां व भिखेवाला में जनसभा की और कई परिवारों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई। ढांडा ने हरियाणा सरकार की जन विरोधी नीतियों के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली की व्यवस्था ठीक नहीं है। न पानी टाइम पर मिल रहा है,न गरीब आदमी को समय पर कोई इलाज मिल रहा है, न ही अच्छे स्कूल हैं।
अनुराग ढांडा ने कहा कि हरियाणा में भी पंजाब की तरह बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य सुविधाएं फ्री मिलने चाहिए और युवाओं को रोजगार मिलने चाहिए। ढांडा ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के एक वर्ष में 50000 सरकारी पद भरे गए हैं।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष लोकसभा सिरसा से दिलबाग सिंह, कुलदीप बेलरखा जिलाध्यक्ष एससी जींद, रणधीर प्रधान मनोज मुवाल हमीरगढ, बिट्टू लोट सुनील उझाना, प्रदीप धमतान ब्लॉक प्रधान, मनदीप दबलैन, मक्खन सिंह ब्लॉक प्रधान, विजय भिखेवाला, राजेश ग्रोवर सत्यवान धनौरी, रोहतास राठी, बहादुर, अमन चहल, सोनू दनोदा, गुरला धमतान, बलजीत सरपंच भिखेवाला इस मौके पर काफी संख्या में साथी उपस्थित रहे।
‘कांग्रेस का खेल खत्म’
अनुराग ढांडा ने रविवार को नरवाना हलके के गांव दबलैन, फरैण कलां, गांव भीखेवाला में जनसभा और ज्वाइनिंग कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी में आस्था दिखाई। इससे पूर्व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अनुराग ढांडा का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी का कोई जनाधार नहीं बचा है। पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए ढांडा ने कहा कि उन्होंने सीएम पद की दावेदारी छोड़ दी है, अब इनका खेल खत्म हो चुका है। कांग्रेस में पदों को लेकर आपसी लड़ाई चल रही है। आप लोगों की जिंदगी में कांग्रेस और बीजेपी की सरकार में क्या परिवर्तन हुआ। कभी एक परिवार की सरकार बनती है, फिर दूसरे परिवार की सरकार बनती है। उन्होंने कहा सीएम खट्टर कहते हैं कि 2024 में लोगों ने मौका नहीं दिया तो चादर तान कर सो जाऊंगा। ये सेवा नहीं करना चाहते, जिता देंगे तो कुर्सी पर बैठ कर राज करेंगे और हरा दोगे तो चादर तान कर सो जाएंगे।
आशा वर्करों की मांगें होंगी पूरी : गुरदेव सुरा
बाबैन (निस): आम आदमी पार्टी के किसान सैल के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरदेव सुरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही आशा वर्कर्स के धरने को समर्थन दे रही है। प्रदेश के हर जिले में ये आंदोलन चल रहा है। ये दुर्भाग्य है कि हरियाणा में ऐसी सरकार है किसान को मुआवजा लेने के लिए, क्लर्कों को सैलरी बढ़वाने के लिए, कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम के लिए, विद्यार्थियों को पेपर करवाने के लिए और युवाओं को रोजगार के लिए धरना देना पड़ता है। आन नेता गुरदेव सूरा बाबैन की खालसा मार्किट में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली में आठ साल हो गए। उन्होंने कहा कि 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही पहली कलम से आशा वर्कर्स की मांगों को पूरा किया जाएगा।