नरेश जैन/निस
सिरसा, 8 अक्तूबर
ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन इनेलो प्रत्याशी अभय चौटाला व कांग्रेस उम्मीदवार पवन बैनीवाल सहित 21 लोगों ने पर्चा दाखिल किया। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक ने बताया कि उपचुनाव के लिए कुल 26 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं। उन्होंने कहा कि नामांकन दाखिल करते समय कोरोना नियमों की पालना का पूर्ण रूप से ध्यान रखा गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को इंडियन नेशनल लोकदल से अभय सिंह, कर्ण सिंह चौटाला (कवरिंग), इंडियन नेशनल कांग्रेस से पवन कुमार (दो नामांकन पत्र), राइट टु रिकॉल पार्टी से चरण सिंह, भारतीय जनराज पार्टी से महावीर प्रसाद, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से दलबीर तथा भगवान पाल सिंह, विक्रम पाल, संतलाल, विकल पचार, रोहताश, सविता काजल, पृथ्वी सिंह, पवन कुमार, अभय सिंह, सुरजीत सिंह, भरत सिंह, ओम प्रकाश, विक्रम ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी से गोविंद कुमार गोयल (दो नामांकन पत्र), भारतीय संतमत पार्टी से बलवान सिंह, आजाद उम्मीदवार नरेंद्र सिंह, संत धर्मवीर चोटीवाला व जगदीश ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। 11 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी। 13 अक्तूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। 30 अक्तूबर को मतदान होगा तथा 2 नवंबर को मतगणना की जाएगी।
यह किसानों की लड़ाई है : अभय
इनेलो प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला ने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि वे अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं और इस बार वे ऐलनाबाद में जीत का चौका लगाएंगे। उन्होंने कहा कि समय आने पर छक्का भी लगाएंगे। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई उनकी नहीं, बल्कि ऐलनाबाद की जनता और किसानों की तीन कृषि कानूनों के खिलाफ है। उनके साथ पूर्व मंत्री भागी राम, कर्ण चौटाला, अर्जुन चौटाला, जिलाध्यक्ष कश्मीर करीवाला, अभय सिंह खोड, विनोद गोदारा, विनोद बेनीवाल, जरनेल सिंह मौजूद रहे।

शाम 7 बजे के बाद नहीं होगा चुनाव प्रचार
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : ऐलनाबाद उपचुनाव में शाम सात बजे के बाद चुनाव प्रचार नहीं हो सकेगा। हरियाणा की अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हेमा शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी है। शाम 7 बजे से अगले दिन सुबह 10 बजे तक चुनाव प्रचार की अनुमति नहीं होगी। चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को चुनाव खर्च के लिए अलग से बैंक खाता खोलना होगा और चुनाव खर्च की जानकारी देनी होगी। विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव खर्च की सीमा 30 लाख 80 हजार रुपये निर्धारित की है।