मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सोमवती अमावस्या पर पिंडारा तीर्थ पर उमड़े श्रद्धालु

जींद (जुलाना), 2 सितंबर (हप्र) महाभारत कालीन जींद के पांडु पिंडारा गांव में स्थित पिंडतारक तीर्थ पर सोमवार को सोमवती अमवस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान किया तथा पिंडदान कर तर्पण किया।...
जींद में सोमवार को पांडू-पिंडारा तीर्थ पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 2 सितंबर (हप्र)

महाभारत कालीन जींद के पांडु पिंडारा गांव में स्थित पिंडतारक तीर्थ पर सोमवार को सोमवती अमवस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान किया तथा पिंडदान कर तर्पण किया। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए थे। जगह-जगह पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होने के चलते जींद-गोहाना रोड पर पूरा दिन जाम जैसी स्थिति बनी रही। सोमवती अमावस्या के चलते पिंडतारक तीर्थ पर रविवार शाम से ही श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए थे। तीर्थ पर स्थित धर्मशालाओं में रातभर सत्संग तथा कीर्तन चलते रहे। सोमवार को सुबह-सवेरे से ही श्रद्धालुओं ने सरोवर में स्नान तथा पिंडदान शुरू कर दिया, जो शाम तक चलता रहा। श्रद्धालुओं ने अपने पितरोंं की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया तथा सूर्यदेव को जलार्पण करके सुख समृद्धि की कामना की।

Advertisement

अशोक कुमार, कृष्ण भारद्वाज,संजय शर्मा,राजबीर शर्मा आदि श्रद्धालुओं ने बताया कि महाभारत काल से ही पितृ विसर्जन की अमावस्या विशेष कर सोमवती अमावस्या पर पिंडारा तीर्थ पर पिंडदान करने का विशेष महत्व है।

Advertisement
Show comments