मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्वतंत्रा दिवस पर 101 गरीब परिवारों की बेटियों की करवाई जाएगी शादियां : विक्रम चीमा

बाबैन, 5 अगस्त(निस) ब्लाक समिति पिपली के चेयरमैन विक्रमजीत सिंह चीमा ने कहा कि आगामी 15 अगस्त को गरीब व जरूरतमंद परिवारों की 101 लड़कियों की शादी करवाई जाएगी, जिसमें सगाई से लेकर विदाई तक पूरा खर्च उनके द्वारा किया...
Advertisement

बाबैन, 5 अगस्त(निस)

ब्लाक समिति पिपली के चेयरमैन विक्रमजीत सिंह चीमा ने कहा कि आगामी 15 अगस्त को गरीब व जरूरतमंद परिवारों की 101 लड़कियों की शादी करवाई जाएगी, जिसमें सगाई से लेकर विदाई तक पूरा खर्च उनके द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह शादियां 15 अगस्त को चीमा परिवार द्वारा हल्का लाडवा के कई स्थानों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें खाने का पूरा इंतजाम किया जाएगा। चीमा बाबैन में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गरीब जरूरतमद परिवारों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किया है, काफी शादियों के लिए रजिस्ट्रेशन हो चुका है और अभी समय बचा हुआ है। उन्होंने कहा कि लाडवा के लिए शादियों की कोई भी लिमिट नहीं है। 15 अगस्त तक जितनी भी शादियों की रजिस्ट्रेशन होगी सभी शादियां करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि गरीब परिवारों को शादी करवाने के लिए पहले इसका रजिस्ट्रेशन करवाना होगा उसके बाद कागजी प्रकिया पूरी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा लाडवा की 101 गरीब परिवारों की बेटियों की शादी करवाई जाएगी, जिसमें सभी लड़कियों को जरूरत का सामान भी दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Show comments