पानीपत, 29 सितंबर (निस)
पानीपत में बुधवार को सुबह ऊझा रोड स्थित एकता विहार कालोनी की करीब 65 वर्षीय वृद्ध महिला शीला को सांड ने टक्कर मार दी और सांड नीचे गिरी हुई वृद्धा को कुचलते हुए आगे चला गया। सांड के पैरों से कुचले जाने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार एकता विहार कालोनी निवासी वृद्धा शीला बुधवार को सुबह घर से मंदिर गई थी। वृद्धा मंदिर से जब घर आ रही थी तो दो सांड आपस में लड़ रहे थे और उनमें से एक सांड ने महिला को पीछे से टक्कर मार दी। हालांकि वहां पर स्थानीय लोगों ने दोनों सांडों को मौके से भगाया लेकिन सांड के पैरों तले कुचले जाने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मृतक महिला के परिजनों व आसपास के लोगों ने कहा कि अब महिला की मौत की जिम्मेवारी क्या नगर निगम के अधिकारी लेगे। उन्होंने कहा कि शहर में कई हजार बेसहारा गौवंश घूम रहा है लेकिन इनको पकड़ कर गौशाला में छोड़ने वाला कोई नहीं है।