सोनीपत, 16 अगस्त (निस)
पेंशन बहाली संघर्ष समिति (पीबीएसएस) ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग को लेकर खरखौदा के विधायक जयवीर वाल्मीकि को ज्ञापन सौंपा और उनकी मांग सरकार तक पहुंचाने का आग्रह किया।
सोनीपत विश्राम गृह में विभिन्न विभागों के एनपीएस कर्मचारियों ने जिला संयोजक विरेंद्र वर्मा जेई के अगुवाई में पेंशन बहाली के लिए विधायक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। विधायक जयवीर वाल्मीकि ने कर्मचारियों की मांग सरकार तक पहुंचाने तथा विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के माध्यम से मानसून स्तर में विधानसभा में उठाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कुमार, संगठन सचिव नीलम हुड्डा, सहसचिव विनोद शर्मा, शर्मिष्ठा यादव, मोना, प्रवीन मान, सीमा पारासर आदि उपस्थित रहे। ज्ञापन सौंपने के उपरांत मुख्य रूप से शामिल प्रदेश कार्यकारिणी के प्रदेश मुख्य सलाहकार प्रमोद इष्टकान व प्रदेश उपाध्यक्ष देवराज बाल्यान ने मीडिया से कहा की पुरानी पेंशन बहाली कर्मचारी के लिए अति आवश्यक है। सरकार को चाहिए कि कर्मचारियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए पुरानी पेंशन तुंरत बहाल करे।