यमुनानगर, 10 दिसंबर (हप्र)
शहर में सबसे ज्यादा स्मैक नशे के शिकार लोग पुराना हमीदा में हैं जिन्हें नशे के चंगुल से छुड़ाकर एक रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
यह जानकारी शुक्रवार को लघु सचिवालय में पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने नशा मुक्ति मुहिम के तहत चलाए जा रहे ‘सही राह’ अभियान को लेकर आयोजित रिव्यू बैठक में दी। उन्होंने बताया कि करीब चार माह से नशा मुक्ति मुहिम चल रही है। इस मुहिम का व्यापक असर भी दिख रहा है। हालांकि अभी काफी काम बाकी है। जिन क्षेत्रों में स्मैक की लत के शिकार अधिक लोग हैं।
वहां पर सर्वे कराया जा रहा है। पुराना हमीदा का क्षेत्र सबसे अधिक चपेट में है। यहां पर टीमों ने 40 प्रतिशत घरों का सर्वे कर लिया है। यहां पर नशे की लत के शिकार युवाओं का सही राह के तहत इलाज कराया जाएगा।