जलघरों और तालाबों को भरें अधिकारी : श्रुति चौधरी
चंडीगढ़, 7 मई (ट्रिन्यू)
प्रदेश में जल संकट की स्थिति से निपटने के लिए सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने अपने चंडीगढ़ स्थित आवास कार्यालय पर विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाई। बैठक में सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल व सिंचाई विभाग के ईआईसी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। श्रुति चौधरी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तर के सिंचाई विभाग के अधिकारियों से हर जिले की रिपोर्ट ली और हालातों से निपटने के लिए उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा की। मंत्री ने सभी जिला स्तर के अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि कैनाल से जलघरों व तालाबों को भरा जाए। जल संकट की इस घड़ी में कहीं भी किसी प्रकार की आम जनता को परेशानी ना हो। जहां से भी व्यवस्था बन रही है वहीं से जलघरों को भरने का काम करें। पंजाब सरकार की हठधर्मिता के चलते हरियाणा की आम जनता परेशान नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि गर्मी के इस मौसम में जिला स्तर पर अधिकारी आम नागरिक से जल को सही तरीके से इस्तेमाल करने व व्यर्थ ना बहाने की अपील करें ताकि जनता पानी बचाने के प्रति जागरुक हो सके और हम मुश्किल हालातों से निपट सकें। सिंचाई मंत्री ने उच्चाधिकारियों को हर जिले की स्थिति पर नजर रखने व पानी को लेकर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।