फरीदाबाद, 25 नवम्बर (हप्र)
जिला उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए स्वच्छता रखना बहुत जरूरी है। इसी कड़ी के साथ अधिकारियों और समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने सफाई अभियान भी शुरू कर दिया है। आज उपायुक्त यादव ने खेल परिसर सेक्टर.12 में साफ-सफाई और पेड़-पौधों की छंटाई अभियान में शामिल होकर श्रमदान किया। उन्होंने उपस्थित लोगोंश् अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यालय को साफ सुथरा रखने का आह्वान भी दिया। उन्होंने कहा कि बुधवार को कार फ्री डे को गंभीरता से लागू किया गया है। स्वच्छता का उद्देश्य क्लीन फरीदाबाद-ग्रीन फरीदाबाद बनने के सभी की भागीदारी सुनिश्चित करना है। कार फ्री डे आंदोलन में फरीदाबाद के हर एक नागरिक को प्रेरित कर भागीदार बनाया जाएगा। आज स्वच्छता अभियान में एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया, एमसीएफ के ज्वाइंट कमिशनर अनिल यादव, अशोक शर्मा, लखन बैनीवाल, कोच अश्विनी शर्मा, धर्मेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, हेमन्त कौशिक, बलराम, नरेश यादव सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे।