कुरुक्षेत्र (हप्र) :
विधायक सुभाष सुधा ने पिपली से थर्ड गेट तक सड़क निर्माण कार्य को धीमी गति से करने पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार को फटकार लगाते हुए कहा कि सड़क निर्माण कार्य को तेजी गति के साथ पूरा किया जाए। विधायक सुभाष सुधा ने शुक्रवार को सेक्टर 7 में आवास कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पुराने बस स्टैंड तक सड़क के डीजीएम लेवल को शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए।