मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गंदगी के लिए अफसरों का जताया आभार

ढोल, नगाड़ों के साथ निगम ऑफिस पहुंचे महावीर कालोनीवासी
Advertisement

हिसार, 5 जुलाई (हप्र)

सीवरेज समस्या को लेकर न्यू महावीर कालोनी संघर्ष समिति का धरना 8वें दिन भी महात्मा ज्योतिबा फुले चौक राड़ा कृषि फार्म सेक्टर-3 पर बुधवार को भी जारी रहा। सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिंदुस्तानी के नेतृत्व व मार्गदर्शन में बुधवार को धरने की अध्यक्षता सुरेश सोनी ने की। राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि लोग धरना स्थल से नगर निगम कार्यालय में पहुंचेऔर ढोल-नगाड़ों और नाचकर नगर निगम के शासन-प्रशासन के विकास की पोल खोली और अफसरों व नेताओं को मिलना चाहा ताकि डेढ़ साल से सीवरेज, गंदगी में जनता को नर्क में रखने का स्वागत और आभार जताया।

Advertisement

राजेश हिंदुस्तानी जब वहां से गुजर रहे डिप्टी मेयर अनिल मानी व अन्य नेताओं, अफसरों को नमस्कार कर मिलने के लिए आगे बढ़े तो वे रुकने के बजाए हाथ हिलाते अंदर चले गए। राजेश हिन्दुस्तानी ने कहा कि न केवल महावीर कालोनी बल्कि पूरे शहर में सड़कों-सीवरेज व अन्य व्यवस्थाएं ठप है, लोग बेहाल है लेकिन नेता, अफसरों पर कोई असर नहीं है। वर्षों से लोग बेहाल हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं। अपनी आवाज को इन अफसरों तक पहुंचाने के लिए ही ढोल-नगाड़ों के साथ क्षेत्र के लोग निगम कार्यालय पहुंचे लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें अफसरों से नहीं मिलने दिया गया। इस मौके पर ताराचंद राड़ा, राजाराम, ओंकार शर्मा, शिवदत्त शर्मा, सौरभ सैनी, शंकर, सुरेश सैनी नरेश व बनारसी प्रसाद सहित क्षेत्र के अनेक लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
अफसरोंगंदगीजताया
Show comments