Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

उड़ीसा, मध्यप्रदेश होंगे थीम स्टेट : अरविंद शर्मा

सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले को लेकर पर्यटन मंत्री की दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा।
Advertisement

दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 6 फरवरी

Advertisement

रंगों, कला, शिल्प, संस्कृति, संगीत एवं सांस्कृतिक धरोहर का अनूठा संगम 38वां अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला सूरजकुंड में शुक्रवार से शुरू हो रहा है। मेले के उद्घाटन अवसर पर मुख्यातिथि केंद्रीय पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। हरियाणा के पर्यटन मंत्री डॉ़ अरविंद शर्मा ने बृहस्पतिवार को नयी दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अलग पहचान बनाने वाले फरीदाबाद सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में मध्य प्रदेश और उड़ीसा थीम स्टेट के तौर पर भागीदारी कर रहे हैं।

Advertisement

इस मेले में बिम्सटेक शामिल 7 देश - भारत, बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, थाईलैंड और श्रीलंका भागीदारी कर रहे हैं। पर्यटन मंत्री ने बताया कि इस बार भी मेले में 51 देश भाग ले रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में इस मेले की छटा और आकर्षण बढ़ा है।

डॉ़ अरविंद शर्मा ने कहा कि यह मेला अंतर्राष्ट्रीय शिल्पकारों और कलाकारों को कला, शिल्प और प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेला इसलिए भी अनोखा है, क्योंकि यह भारत के हस्तशिल्प, हथकरघा और सांस्कृतिक ताने-बाने की समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित करता है। 7 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित होने वाले हस्तशिल्प मेले में पारंपरिक लोकनृत्य, शास्त्रीय, अर्ध-शास्त्रीय नृत्य, सांस्कृतिक प्रदर्शन, संगीत कार्यक्रम और सभी राज्यों व भागीदारी विदेशी देशों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी मेले की टिकट

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मेले में पयर्टकों को सुविधा देने के उद्देश्य से ही दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ एमओयू किया है। इसमें दिल्ली मेट्रो मेले की टिकट और पार्किंग का कार्य देखेगी। इसमें चुनींदा दिल्ली मेट्रो स्टेशनों पर मेले की टिकटों की बिक्री करेगी और मेला गेट पर विशेष टिकट कांउटर लगाएगी। सामान्य दिनों के लिए टिकट 120 रुपये, सप्ताहांत के लिए 180 रुपये की रखी है। बच्चों के लिए टिकट में छूट का प्रावधान किया है। बुजुर्गों व दिव्यांगों के लिए ई-रिक्शा का प्रबंध मेले में किया है।

कई मेट्रो स्टेशनों से शटल बस सेवा आरंभ

पर्यटन मंत्री ने बताया कि आमजन की भागीदारी बढ़ाने के लिए गुरुग्राम बल्लभगढ़, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, कनॉट प्लेस व तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशनों से शटल बस सेवा शुरू की जा रही है। मेला में 15 राज्यों के पारंपरिक खान-पान के स्टॉल रहेंगे, इसके अलावा निजी क्षेत्र के खान-पान से जुड़े ब्रांड भी अपनी सेवाएं देंगे। मेले में चार स्थानों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दिनभर देखने को मिलेंगी। चौपाल-1 व चौपाल-2 मंच पहले से ही लगते हैं। इस बार महास्टेज और नाट्यशाला नामक दो अन्य सांस्कृतिक मंच भी तैयार किए हैं। मेले में एक हजार से अधिक कलाकार अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करेंगे।

Advertisement
×