सिरसा, 7 सितंबर(हप्र)
जिला में जल्द ही कांग्रेस का संगठन बनेगा और आने वाले चुनावों में कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सत्ता हासिल करेगी। यह बात एआईसीसी कोऑर्डिनेटर कुलजीत सिंह बाछल, पीसीसी ऑब्ज़र्वर विधायक जयवीर वाल्मीकि व विधायक प्रदीप चौधरी ने कांग्रेस भवन में मीडिया कर्मियों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को कांग्रेस भवन में बैठक ली गई, जिसमें जिलाभर के कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही हैं और यह रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को सौंपी जाएगी। ऑब्ज़र्वरों ने कहा कि आज सभी कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत तौर पर चर्चा की गई है।
कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में जिलेभर से पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व पूर्व केंद्रीयमंत्री कु. सैलजा समर्थित वर्कर्स व नेताओं ने भाग लिया। बैठक में डा. केवी सिंह, पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला, राजकुमार शर्मा, डा. सुशील इंदौरा, वीरभान मेहता, अमीर चावला, भरत सिंह बैनीवाल, पुनीता रानी, विशाल वर्मा, आनंद बियाणी मौजूद रहे।