मंडी अटेली, 4 सितंबर (निस)
पंचायतों के उपचुनाव में जीती गांव सलीमपुर की बेटी आरती सहित पांच पंचों को सोमवार को शपथ दिलाई गई। बीडीपीओ नवदीप ने सरपंच आरती को गांव सलीमपुर में ही शपथ दिलवाई तथा पंचों को अटेली विकास कार्यालय में बुलाकर शपथ दिलाई। सलीमपुर की सरपंच कुमारी आरती पुत्री जसवंत एमकॉम में विश्वविद्यालय से पासआउट हैं। सरपंच आरती के साथ आज सलीमपुर की पंच, बाछौद, भोड़ी, गुजरवास, कांटी, खैरानी व खोड़ के एक-एक पंच को शपथ दिलवाई गई। बीडीपीओ नवदीप ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों में युवा आगे आ रहे हैं। यह समाज के विकास के लिए अच्छा संकेत है, उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि चुनावी रंजिश को भूल कर गांव के विकास में सबको सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम के समापन के बाद सरपंच कुमारी आरती ने गांव के बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया। इस मौके पर एसईपीओ हरीश कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।