चंडीगढ़, 22 सितंबर (ट्रिन्यू)
एक तरफ प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर स्कूलों को बंद किया जा रहा है तो दूसरी तरफ जिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है उन स्कूलों को दोबारा चालू करने अथवा बंद न करने का भी फैसला लिया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने बीस से कम विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर जिन सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया था उनमें से छह स्कूलों को दोबारा खोलने का फैसला लिया गया है। शिक्षा निदेशालय की तरफ से इस संबंध में शुक्रवार को निर्देश जारी किया गया है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या दोबारा बढ़ने पर इन्हें फिर से खोलने का फैसला लिया गया है। निदेशालय के अनुसार कुरुक्षेत्र के दो, झज्जर के दो, चरखी दादरी और यमुनानगर का एक-एक स्कूल शामिल है। इन स्कूलों के मुखियाओं से कहा गया है कि वे 30 सितंबर तक छात्र संख्या में अधिक वृद्धि करना सुनिश्चित करेंगे।