इन्द्री, 4 अप्रैल (निस)
नंबरदार एसोसिएशन विचार मंच की मासिक बैठक रविवार को प्रधान जगमाल सिंह की अध्यक्षता में की गई। बैठक का संचालन कोषाध्यक्ष जगपाल नौरता ने किया। इस मौके पर नबंरदारों ने सामाजिक समस्याओं व कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लिया।
नम्बरदारों ने पूर्व में सीएम मनोहरलाल द्वारा की गई घोषणाओं को पूरा करने की मांग उठाई।
प्रधान जगमाल ने कहा कि प्रदेश भर के नम्बरदारों ने कई बार सरकार से नंबरदारों के आयुष्मान योजना कार्ड शीघ्र जारी करने, सीएम द्वारा मोबाइल फोन देने की घोषणा को अमलीजामा पहनाने व बसों में टिकट यात्रा पास जारी करने की मांग की थी जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया है।
नम्बरदारों में इसको लेकर रोष व्याप्त है। इस अवसर पर नंबरदार धर्म सिंह, जगपाल सिंह, विक्रम सिंह, सुभाष चंद्र, रोशनदीन, अमरनाथ, फूल सिंह व जिले सिंह सहित काफी संख्या में नंबरदार मौजूद रहे।