जींद, 15 अक्तूबर (हप्र)
नंबरदारों को पिछले एक वर्ष से मासिक मानदेय नहीं मिल रहा है। बृहस्पतिवार को अपनी समस्या को लेकर नबंरदार एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष आजाद सिंह खंडेलवाल की अध्यक्षता में नंबरदारों के प्रतिनिधिमंडल ने यहां जिला सचिवालय पहुंचकर डीसी डा. आदित्य दहिया को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि नम्बरदारों का मासिक मानदेय पिछले एक वर्ष से नहीं मिल रहा और इस प्रकार की समस्या पहले भी आ चुकी है। इस विषय को लेकर वे कई बार एसडीएम से मिल चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया। जिला उपायुक्त डा. आदित्य दहिया ने नम्बरदारों को आश्वासन दिया कि उनका मासिक मानदेय जल्द ही दिलवाया जाएगा। एसो. के प्रदेश अध्यक्ष आजाद सिंह ने कहा कि नंबरदार समाज की कुरीतियों का दूर करने में भूमिका निभाता है और सरकार के हर आदेश का पालन करता है। फिर भी नम्बरदारों का मासिक माननदेय मात्र तीन हजार रुपये है और वह भी समय पर नहीं मिलता। इस मौके पर शमशेर सिंह, अजमेर, ओमप्रकाश, बादल, संदीप, रविला, रोहीराम आदि आदि नंबरदार मौजूद रहे।