बल्लभगढ़, 19 मई (निस)
कोरोना की दूसरे लहर का संक्रमण गांव में भी बहुत तेजी से बढ़ा है। एनटीपीसी फरीदाबाद अपने मूल कार्य विद्युत उत्पादन के साथ-साथ समाज के प्रति अपने जिम्मेदारियों का निर्वाह भी करती है। इस विषम परिस्थिति में एनटीपीसी हमेशा देश एवं समाज के प्रति सदैव कदम से कदम मिलाकर कार्य करती है।
सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करते हुए एनटीपीसी फरीदाबाद ने फायर विंग के सहयोग से परियोजना के आस पास के तीन गांवों नीमका, तिगांव एवं अधानापट्टी में सेनेटाइज किया गया। इन तीनों गांवों को केमिकल स्प्रे द्वारा सेनेटाइज किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य गांव मिर्जापुर, जाजरू, नवादा, मुजेड़ी एवं सीही को भी सेनीटाइज किया जाना प्रस्तावित है। मौसम के खराब होने के कारण इस अभियान को रोका गया है। मौसम के ठीक होते ही परियोजना के आस पास के बचे हुए गांवों को सेनेटाइज किया जाएगा।