एनएसएस विकसित करती है समर्पण की भावना : बराड़
अम्बाला शहर, 24 मार्च (हप्र)
स्थानीय एसए जैन कालेज में आयोजित एनएसएस के विशेष शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कालेज की प्रबंधक समिति के सुरेंद्र कुमार जैन बराड़ ने मुख्यातिथि के रूप में वालंटियर्स को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एनएसएस स्वयंसेवकों को देश के लिए समर्पण भावना को विकसित करती है। शिविर का शुभारंभ प्रार्थना सभा में नवकार मंत्र से किया गया। इसके बाद स्वयंसेवकों ने जनसेवा कार्यों पर विचार विमर्श किया। इस मौके पर प्रबंधन समिति के सचिव हितेश जैन विशिष्ट अतिथि रहे। इसके अतिरिक्त प्रबंधन समिति के सदस्य अशोक जैन, हितेश जैन व संदीप जैन उपस्थित रहे। प्राचार्या डॉ. आभा बंसल ने अतिथियों का स्वागत किया और मुख्यातिथि का परिचय दिया। उन्होंने स्वयं सेवकों को देश सेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर प्रतिभागिता करने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर मुख्यातिथि ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से स्वयंसेवक देशसेवा के लिए समर्पण भाव से आगे आते हैं और जनहित में अपना सर्वोत्तम योगदान देते हैं। स्वयंसेविका हरमनजोत कौर ने सात दिवसीय शिविर की संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्वयं सेविका दिलप्रीत ने कार्यक्रम से संबंधित अनुभव साझा किये। मंच संचालन कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अतुल शर्मा ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी प्रो. पूजा जैन, डॉ. विजय, डॉ. मीनाक्षी, डॉ. नवनीत, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील कुमार, गौरव जैन, स्टाफ और स्वयंसेवक मौजूद रहे।
