चंडीगढ़, 8 मार्च (ट्रिन्यू)
प्रदेश में प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना का विस्तार करते हुए दूसरे बच्चे के जन्म पर भी महिलाओं को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को पेश किए गए बजट में कहा कि पीएमएमवीवाई के तहत गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं को तीन किश्तों में पांच हजार रुपये की राशि दी जा रही है। योजना के तहत महिलाओं को पहले बच्चे के जन्म पर तीन किश्तों में पांच हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।