अब तिगुनी गति से कार्य करेगी ट्रिपल इंजन की सरकार : जगमोहन आनंद
करनाल, 25 मार्च (हप्र) करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि अब हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार तिगुनी गति से कार्य करेगी। पंचकूला में प्रदेश के सभी नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर ने शपथ ले ली है। करनाल...
करनाल, 25 मार्च (हप्र)
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि अब हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार तिगुनी गति से कार्य करेगी। पंचकूला में प्रदेश के सभी नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर ने शपथ ले ली है। करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता ने भी मेयर की शपथ ले ली है। अब शहर की सरकार तेज गति से कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद जल्द ही नगर निगम के अधिकारियों की बैठक की जाएगी। इस बैठक में शहर के विकास कार्यों का रोड मैप तैयार किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि अब नगर निगम के अंतर्गत कहीं भी कोई निर्माण या विकास कार्य शुरू होगा वहां उस प्रोजेक्ट का नाम, प्रोजेक्ट की अनुमानित राशि, प्रोजेक्ट के पूरे होने की अनुमानित तारीख व टेंडर किसे दिया गया है, उस ठेकेदार का नाम व संबंधित अधिकारी का मोबाइल नंबर अंकित किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि करनाल का विकास उनकी प्राथमिकता है। यह केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल का लोकसभा क्षेत्र भी है। ऐसे में निरंतर करनाल को विकास कार्यों की सौगात मिलती रहती है।

