नारनौंद , 12 दिसंबर (निस)
अगर आपके आसपास कोई गंदगी फैली हुई है तो इसके लिए आप स्वच्छ हरियाणा एप पर शिकायत करके उसका समाधान करवा सकते हैं। अगर तीन घंटे तक समस्या का समाधान नहीं हो तो आप दोबारा उसकी शिकायत कर सकते हैं।
प्रदेश सरकार ने 2 अक्टूबर, 2020 को स्वच्छ हरियाणा ऐप लांच किया था। इस ऐप के माध्यम से आने वाली सभी सफाई संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए एक ट्रैक्टर ट्राली, 13 रिक्शा रेहड़ी लगाई गई हैं। स्ट्रीट लाइट व मुर्दा पशु उठाने संबंधी शिकायतों का समाधान भी नगर पालिका करेगी।
जबकि सीवर संबंधी शिकायतों के लिए जन स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेवारी दी गई है। ऐप में पांच कैटेगरी दिखाई देंगी। जिस व्यक्ति की जो भी शिकायत है। वह उस श्रेणी का प्रयोग करके उसमें फोटो भी डाल सकता है। संबंधित अधिकारी समस्या का समाधान करने के बाद उसका फोटो अपलोड करेगा।