अनिल शर्मा/निस
रोहतक, 8 अप्रैल
प्रदेश में तीन कृषि कानूनों के नाम पर मुख्यमंत्री व मंत्रियों के विरोध को देखते हुए अब पुलिस ने सुरक्षा को लेकर खाका तैयार किया है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री 4 डी लेयर सुरक्षा में रहेगे, जबकि मंत्रियों को 3 डी लेयर सुरक्षा मिलेगी। सांसदो व विधायको की भी सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त प्रबंध होंगे। प्रदेश के गृहमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए हैं कि कार्यक्रम में किसी भी सूरत में बवाल नहीं होना चाहिए और सुरक्षा के तमाम प्रबंध किए जाएं। इसी को लेकर अब मंत्रियों ने जनता के बीच जाने का निर्णय लिया है। सुरक्षा एजेंसियों को भी कार्यक्रम से पहले इनपुट भेजना पड़ेगा और खुफिया विभाग को भी अलर्ट रहने को कहा गया है। सबसे बड़ी बात तो यह है अब सुरक्षा की कमान स्वयं पुलिस अधीक्षक के हाथ में होगी। अगर कोई भी लापरवाही सामने आई तो पुलिस अधीक्षक जबावदेह होगंे। मुख्यमंत्री के 11 अप्रैल को रोहतक आगमन को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम स्थल पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आयोजको से भी इस बारे में बात की। दरअसल, पिछले कुछ दिनों के दौरान मुख्यमंत्री, मंत्रियों व सांसदों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
3 डी लेयर में बैरिकेट्स सुरक्षा होगी और कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए तीन बैरिकेट्स से गुजरना होगा। मुख्यमंत्री की सुरक्षा 4 डी लेयर की गई है। पिछले दिनों भाजपा सांसद के पिता की सत्रहवीं कार्यक्रम के दौरान सीएम के हेलीपेड पर जमकर बवाल हुआ था। इसके अलावा, शाहाबाद में भाजपा सांसद नायब सिंह सैनी की गाड़ी के शीशे तक तोड़ दिए थे, जिसको लेकर गृहमंत्री ने कड़ा संज्ञान लिया है। इससे पहले भी उपमुख्यमंत्री व कृषि मंत्री के कार्यक्रम को लेकर बवाल हो चुका है। अब पुलिस ने इस विरोध को रोकने के लिए जो खाका तैयार है कि उससे साफ है कि सुरक्षा के इतने कडे इंतजाम होगे कि कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए सुरक्षा कवच को भेदना भारी होगा। सुरक्षा शाखा प्रभारी एवं पुलिस प्रवक्ता सन्नी सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं और अतिरिक्त फोर्स पूरी तरह से अलर्ट रहेगी। सुरक्षा एजेसियों द्वारा कार्यक्रम को लेकर भेजे गए इनपुट के अनुसार अतिरिक्त प्रबंध किए जाएंगे।