पानीपत, 28 जून (ट्रिन्यू)
केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ़ मुंजापारा महेंद्र भाई ने पिछले 8 वर्षों की विभाग की उपलब्धियों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में गर्भवती महिलाओं को दी जाने वाली राशि अब तीन की बजाय दो किस्तों में दी जाएगी। साथ ही दूसरी बेटी पैदा होने पर भी 6 हजार रुपये दिए जाएंगे। यह बात उन्होंने आज यहां आयोजित सब जोनल बैठक में कही।
राज्यमंत्री ने कहा कि आज देश में 2245 बाल देखरेख संस्थान चलाए जा रहे हैं। यही नहीं 781 वन स्टॉप सेंटर पूरे देश में चल रहे हैं। विदेशों में भी भारत की महिलाओं को सशक्त करने के लिए 10 वन स्टॉप सेंटर खोले गए हैं। इनमें और इजाफा किया जाएगा।
बैठक में हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सचिव डॉ. इन्दीवर पाण्डे, सांसद संजय भाटिया, राज्यसभा सदस्य कृष्ण पंवार, शहरी विधायक प्रमोद विज, महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा की निदेशक हेमा शर्मा, हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनु भाटिया, महिला विकास निगम की चेयरपर्सन बबीता फौगाट, मेयर अवनीत कौर, हिमाचल महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक रूपाली ठाकुर, चंडीगढ़ निदेशक निकिता परमार आदि मौजूद रहे।