चंडीगढ़, 5 अप्रैल (ट्रिन्यू)
विद्यार्थियों के लिए नयी शिक्षा नीति बनाने के बाद अब अध्यापकों को इस शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार करने के लिए शिक्षक-नीति में भी व्यापक बदलाव के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि एक अप्रैल को केंद्र सरकार द्वारा ‘माईएनईपी2020’ मंच की शुरुआत की गई है। इसके तहत नेशनल प्रोफेशनल स्टैंडडर्स फॉर टीचर्स (एनपीएसटी) और नेशनल मिशन फॉर मेंटरिंग प्रोग्राम मेंबरशिप (एनएमएम) के विकास को लेकर मसौदा तैयार करने के लिए हितधारकों से 15 मई तक सुझाव मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षक नीति पर दस्तावेज तैयार करने के लिए शिक्षक, शिक्षा से जुड़े पेशेवरों, शिक्षाविदों और अन्य हितधारकों की भागीदारी की परिकल्पना करता है।