Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अब सरकारी कर्मचािरयों के घर में लगेंगे प्रीपेड बिजली मीटर

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस चंडीगढ़, 20 नवंबर केंद्रीय ऊर्जा तथा शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि स्मार्ट मीटर को लेकर पहले से विवाद चल रहा है। प्रीपेड मीटर लगाने की योजना में बदलाव करते हुए सरकारी दफ्तरों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज सर्विस

चंडीगढ़, 20 नवंबर

Advertisement

केंद्रीय ऊर्जा तथा शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि स्मार्ट मीटर को लेकर पहले से विवाद चल रहा है। प्रीपेड मीटर लगाने की योजना में बदलाव करते हुए सरकारी दफ्तरों व इमारतों के अलावा सरकारी कर्मचारियों के घरों में भी प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। इसके बाद इसे आम जनता के लिए लागू किया जाएगा। बुधवार को पंचकूला स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने यह बात कही।

उन्होंने कहा कि योजना का पहला चरण जल्द शुरू किया जा रहा है। सरकारी इमारतों व कर्मचारियों के आवास के बड़े लोड के मीटरों को प्रीपेड मीटरों में बदला जाएगा। इसके बाद जो राज्य अपने स्तर पर सामान्य बिजली के मीटर भी प्रीपेड में लगाएंगे उनके लिए अतिरिक्त छूट देने की बात अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग राशि के हिसाब से चल रही है। इससे देशभर में एल एंड टी लॉस काम होगा और विभाग को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि देश के सभी प्रदेशों में जाकर पहले तीन महीने में ऊर्जा विभाग और शहरी आवास को लेकर चर्चा की जा रही है। पहले से चल रही योजनाओं की समीक्षा की जा रही है और उनको लेकर जो दिक्कतें हैं उस पर बातचीत की जा रही है। भाजपा कोर ग्रुप व सांसदों की बैठक में बारे में मनोहर लाल ने कहा कि बैठक में तमाम संगठन और सरकार से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई है। संगठन की आगामी रणनीति पर मंथन किया है। संगठन के चुनाव, निकाय के चुनाव समेत और सदस्यता अभियान समेत तमाम मुद्दों पर सुझाव लिए गए हैं।

पंजाब भी चाहे तो बनाए नयी विधानसभा : खट्टर

हरियाणा विधानसभा का भवन एक जरूरत है और उस पर आगे बढ़ रहे हैं। मनोहर लाल ने कहा कि पंजाब के पास विधानसभा में जो जगह है वह संयुक्त पंजाब के समय से उनके पास है। दूसरी तरफ हरियाणा विधानसभा का जो सदन है वह विधान परिषद हुआ करती थी जो अब काफी छोटा है। परिसीमन के बाद नई विधानसभा बननी है इसलिए नया विधानसभा भवन की जरूरत होगी। अगर पंजाब चाहे तो वह भी इस तरह का कोई एग्रीमेंट कर सकता है इससे हरियाणा को कोई आपत्ति नहीं होगी।

Advertisement
×