मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

अब एक साथ होगी आईएएस व आईपीएस की बैठक

पहले 10 जनवरी को पुलिस अधिकारियों से मीटिंग कर चुके सीएम
Advertisement

चंडीगढ़, 12 जनवरी (ट्रिन्यू)

हरियाणा के आईएएस व आईपीएस अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकों का आयोजन कर चुके मुख्यमंत्री नायब सैनी अब इन अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक करेंगे। प्रदेश की अफसरशाही को कड़ा संदेश देते हुए आईएएस व आईपीएस अधिकारियों को कई मामलों में साझा रणनीति बनाकर काम करने के निर्देश दिए जाएंगे।

Advertisement

यह बैठक 17 जनवरी को करनाल में होगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 10 जनवरी को पंचकूला में हरियाणा के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों, रेंज के आईजी, डीआईजी, एडीजीपी व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। करीब छह घंटे चली बैठक का असर अब धरातल पर दिखाई देने लगा है। शनिवार को हरियाणा पुलिस ने एक साथ तीन जिलों में मुठभेड़ करके अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस बीच मुख्यमंत्री ने 11 जनवरी को चंडीगढ़ में प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों तथा मंडल आयुक्तों के साथ बैठक की। इसमें जिला उपायुक्तों से प्रत्येक योजना पर स्टेटस रिपोर्ट ली गई।

Advertisement
Show comments