चंडीगढ़, 25 अप्रैल (ट्रिन्यू)
कांग्रेस के हरियाणा मामलों के प्रभारी विवेक बंसल ने सोमवार को नयी दिल्ली में पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। हरियाणा में संभावित नेतृत्व परिवर्तन के अलावा कई राजनीतिक मुद्दों पर इस दौरान बातचीत हुई। सोनिया से मुलाकात के बाद विवेक बंसल मीडिया से बातचीत में भी कतराते नजर आए। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने प्रदेश के नये प्रधान के अलावा सीएलपी लीडर को लेकर अपना फार्मूला पार्टी सुप्रीमो को सौप दिया है।
वहीं दूसरी ओर, दिल्ली गलियारों में चर्चा है कि पार्टी हरियाणा के नये प्रधान व सीएलपी लीडर को लेकर सर्वे करवा रही है। सर्वे से पहले भी प्रदेशाध्यक्ष को लेकर चार से पांच नामों पर मंथन हो चुका है लेकिन अभी तक किसी को भी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। पेच केवल इस बात पर फंसा हुआ है कि किसी भी तरीके से जाट और गैर-जाट के बीच संतुलन बन सके। जाट लीडर के रूप में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आगे करने में कोई परहेज नहीं है। अलबत्ता पार्टी की ओर से पूर्व सीएम को प्रदेशाध्यक्ष पद की पेशकश की जा चुकी है।
जल्द होने वाली है उठा पटक
हुड्डा को यह ऑफर स्वीकार तो है, लेकिन इस शर्त पर कि विधायक दल के नेता का फैसला विधायकों पर छोड़ा जाए। अगर ऐसा होता है तो फिर सीएलपी की कुर्सी भी हुड्डा कैम्प में ही जानी तय है। इससे यह संदेश भी साफ जाएगा कि कांग्रेस में अब हुड्डा ही ओवरआल हैं। इस तरह का मैसेज देने से पार्टी बचना चाहती है। इसीलिए गैर-जाट चेहरे के रूप में कुलदीप बिशनोई का नाम आगे बढ़ाया हुआ है। प्रदेश के 24 के लगभग विधायकों को सीएलपी लीडर के रूप में कुलदीप पसंद नहीं है। बहरहाल, विवेक बंसल की इस मुलाकात के बाद उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश कांग्रेस में जो भी उठापठक होनी है, वह अब जल्द होने वाली है।