चंडीगढ़, 26 सितंबर (ट्रिन्यू)
झज्जर जिले के कई गांवों के सरपंचों और खाप प्रधानों ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा के नेतृत्व में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मुलाकात करके डीटीसी की बसों को झज्जर तक शुरू करने की मांग की। ढांडा ने बताया कि परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने झज्जर जिले से प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की। इसमें सुनील गुलिया-खाप प्रधान 84, दरियापुर के पवन-सरपंच, जहांगीरपुर के सुखदेव-सरपंच, खीरी के रामवीर-सरपंच, माजरी के धर्मवीर-सरपंच सहित कई सरपंच और प्रधान शामिल रहे। उन्होंने दिल्ली की ई-बसों की सेवाओं का विस्तार झज्जर बस स्टैंड तक करने का अनुरोध किया। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करके जल्द ही यह सुविधा शुरू की जाएगी।
ढांडा ने कहा कि झज्जर बस स्टैंड तक दिल्ली परिवहन निगम की बस सेवा शुरू होने पर जिले के गांव भी सीधे मेट्रो नेटवर्क से जुड़ जाएंगे। झज्जर शहर से हर रोज हजारों लोग नौकरी, कारोबार और अन्य कामों के लिए दिल्ली का सफर करते हैं। साथ ही झज्जर और आसपास के जिलों के हजारों लोग भी अच्छे और विश्वस्तरीय इलाज के लिए दिल्ली के सरकार के अस्पतालों का रूख करते हैं।