अम्बाला, 19 अगस्त (निस)
गृह, स्वास्थ्य एवं स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज के प्रयासों से 17.95 करोड़ की लागत से अम्बाला छावनी को जगमग बनाने के लिए एलईडी लाइटें लगाने का कार्य किया जा रहा है।
सदर मंडल प्रधान राजीव डिम्पल ने बताया कि आज अम्बाला छावनी सदर क्षेत्र वार्ड नम्बर 30 में जगमग अम्बाला के तहत अम्बाला छावनी को लाइटों की सौगात दी गई है।
महामंत्री बीएस बिंद्रा ने बताया कि अम्बाला सदर क्षेत्र में जितनी भी पुरानी सोडियम ट्यूबलाइट व सीएफएल लाइट लगाई गई हैं, उन सभी को एलईडी में बदला जायेगा। इन लाइटों के लगने के बाद सदर क्षेत्र में सुंदरता और बढ़ेगी, वहीं बाजार भी जगमग हो जायेंगे।