यमुनानगर, 7 सितंबर (हप्र)
कोरोना वायरस मरीजों से प्राइवेट अस्पतालों द्वारा ज्यादा पैसे वसूले जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सिविल सर्जन ने सभी प्राइवेट अस्पताल के संचालकों को निर्देश दिए हैं कि हिदायतों के मुताबिक ही मरीजों से पैसे लिए जायें नहीं तो कानूनी रूप से कार्रवाई की जायेगी। एक निजी अस्पताल द्वारा 2 दिन पहले ही एक कोरोना मरीज से अधिक राशि वसूलने पर मरीज के परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया था। परिजनों का आरोप था कि दाखिल करने से पहले उन्होंने 1 दिन के 6700 लिए जाने तय किए थे लेकिन अब सवा लाख रुपए का बिल बना दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ़ विजय दहिया ने बताया कि सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए राशि निर्धारित की है।