ट्रिब्यून न्यूज सर्विस
चंडीगढ़, 8 जून
हरियाणा में कोरोना के एक्टिव मरीज अब घटकर 7531 रह गए हैं। प्रदेश में नये मरीजों का आंकड़ा लगातार कम हो रहा है। वहीं रिकवरी रेट बढ़कर 97 प्रतिशत से अधिक हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 के 635 नये पॉजिटिव केस सामने आए। वहीं इस अवधि में 38 लोगों की संक्रमण की वजह से जान गई है।
प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा 8800 के करीब पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान हिसार में 5, गुरुग्राम व रेवाड़ी में 4-4, सोनीपत, यमुनानगर, भिवानी व सिरसा में 3-3, पानीपत, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद व नूंह में 2-2 तथा जींद, कैथल, पलवल, महेंद्रगढ़ व अम्बाला में 1-1 और व्यक्ति की जान महामारी से गई है। अभी तक सर्वाधिक 927 लोगों की मौत हिसार में हुई है। वहीं गुरुग्राम में 854 तथा फरीदाबाद में 711 लोगों की जान जा चुकी है।
इस अवधि में गुरुग्राम में 33, फरीदाबाद में 41, सोनीपत में 15, हिसार में 50, अम्बाला में 38, करनाल में 44, पानीपत में 8, रोहतक में 19, रेवाड़ी में 19, पंचकूला में 20, कुरुक्षेत्र में 29, यमुनानगर में 49, सिरसा में 40, महेंद्रगढ़ में 9, भिवानी में 56, झज्जर में 12, पलवल में 75, फतेहाबाद में 29, कैथल में 15, जींद में 26, नूंह में 2 तथा चरखी दादरी में 6 नये कोरोना मरीज मिले हैं।