सुभाष चौहान/निस
अम्बाला, 5 फरवरी
अम्बाला-सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर वर्षों से चलने वाली लोकल ट्रेनों को कोरोनाकाल बता कर बन्द कर दिया गया था। लेकिन इन ट्रेनों को बंद करने का कारण कोरोना नहीं बल्कि रेलवे का यह स्थाई फैसला था। ट्रेनों को फिर चलवाने को लेकर स्थानीय लोग व दैनिक यात्री कई बार रेलवे के अधिकारियों को लिखित व मौखिक रूप से गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक भी लोकल ट्रेनों का संचालन दोबारा से शुरू नहीं हो पाया है। इससे तंदवाल, केसरी, दुखेड़ी समेत अन्य रेलवे स्टेशनों के हजारों दैनिक यात्रियों को परेशानी झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए गांव तंदवाल निवासी कमलजीत ने 13 अगस्त 2021 को रेलवे के अलग-अलग अधिकारियों को ई मेल के माध्यम से लोकल ट्रेनों को चलाए जाने बारे लिखा। इसके जवाब में कमलजीत को रेलवे के प्रधान कार्यालय बडौदा हाउस नई दिल्ली की ओर से 16 सितंबर 2021 को लिखा गया। जवाब देने वाले अधिकारी के रूप में कविता अग्रवाल वरिष्ठ यातायात प्रबंधक समय सारणी का नाम अंकित है। रेलवे की ओर से भेजे गए जवाब में कहा गया है कि पत्र में जो गाड़ियां लिखी गई हैं उनमें से गाड़ी संख्या 54541 एवं 54539 (एमटीसी/एनजेडएम-यूएमबी पैसेंजर) को टीटीजेडबी में रद्द किया गया है। गाड़ी संख्या 64511/12 स्पेशल नंबर 04501/02 (एसआरई-यूएचएल मेमू) तथा गाड़ी संख्या 64513/64502 स्पेशल नंबर 04523/04532 (यूएमबी-एसआरई मेमू) के नंबर से चल रही हैं जिनके ठहराव को कम यात्री संख्या होने की वजह से हटाया गया है।