सफीदों, 1 अक्तूबर (निस)
सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद रमेश कौशिक ने रविवार को सफीदों के मलार गांव में जनशिकायतें सुनीं। ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति न होने पर रोष जताया। इस मौके पर गांव के सरपंच प्रमोद कुमार ने सांसद को बताया कि गांव में एक नलकूप आधारित पेयजल परियोजना तो है, लेकिन गांव की आबादी के एक चौथाई हिस्से में इसकी पाइपलाइन ही नहीं है। पुरानी पाइपलाइन जगह-जगह लीक होने से दूषित जल आ रहा है। कुछ नई पाइप लाइन जो दबाई गई हैं, वे मात्र करीब 1 फुट की गहराई में हैं, जो अनेक जगह जमीन से ऊपर उठी हैं। सरपंच ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व उनके गांव में 1200 फुट गहरे नलकूप काे भी बोर किया गया था, लेकिन उसे आज तक चालू ही नहीं किया गया है। ऐसे में पूरे गांव में स्वच्छ पेयजल की समस्या है।
बिजली आपूर्ति को लेकर भी ग्रामीणों ने बिजली निगम के अधिकारियों को जमकर कोसा। उनका कहना था कि बिजली एक बार ट्रिप करने के बाद कोई भरोसा नहीं कितने घंटे या कितने दिन नहीं आए। सरपंच प्रमोद कुमार ने बताया कि पशु अस्पताल व स्कूल परिसर में बिजली की तारें बहुत ढीली हैं और बुढाखेड़ा संपर्क सड़क के साथ एक ट्रांसफार्मर लगभग जमीन पर है। ऐसे में कभी भी कोई हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि 9 माह पहले उन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ को इसकी शिकायत की थी, लेकिन स्थिति आज भी जस की तस है।
सांसद ने दोनों ही विभागों के उपस्थित अधिकारियों को समाधान का निर्देश दिया। इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष राजकुमार मोर, भाजपा के प्रदेश सहप्रवक्ता कर्मवीर सैनी, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष अमरपाल राणा व सफीदों के एसडीएम मनीष फोगाट भी उपस्थित थे, जबकि ग्रामीणों में सरपंच प्रमोद कुमार के अलावा पूर्व सरपंच धर्मवीर व कुलदीप, राजेंद्र नंबरदार, प्रकाश यादव व जगदीश यादव प्रमुख रूप से हाजिर रहे।
उपमण्डल अभियंता ने कहा
जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता भूपिंदर सिंह ने बताया कि मलार गांव में पहले कभी उनकी मैकेनिकल विंग ने यह गहरा नलकूप लगाया था, जिसे आज तक चालू नहीं किया गया है। उस विंग ने यह नलकूप चालू करके आॅपरेशन के लिए उन्हें हैंडओवर नहीं किया है।