सफीदों, 12 नवंबर (निस)
बृहस्पतिवार को उपमंडल सफीदों के कालवा गांव के कुछ लोगों ने पेयजल की समस्या से परेशान होकर गांव के सूखे जलघर को ताला जड़ दिया। उन्होने जन-स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की।
कालवा गांव के पवन कुंडू, सूरजभान, रविंद्र, नरेश, जोगेंद्र, योगी, महेंद्र, बिजेंद्र, सत्यवान और कृष्ण आदि ने बताया कि जलघर के दोनों टैंक सूख चुके हैं। इस कारण पिछले 15 दिन से पेयजल की सप्लाई नहीं हो रही है। इनका कहना था कि टैंकों की सफाई भी नही कराई गई है जिसके कारण इनमें पानी भरने पर गन्दगी पानी में मिल जाती है। उधर स्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता जसबीर का कहना है कि गांव के ही कुछ लोग नहर से पेयजल टैंकों में पानी नहीं आने देते जिसके कारण टैंकों में पानी नहीं है। उन्होंने बताया कि इस समस्या से सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।