नारनौल, 26 अप्रैल (हप्र)
जनस्वास्थ्य विभाग में कार्यरत बूस्टर आपरेटरों ने सोमवार से हड़ताल शुरू कर दी हैं। हड़ताल बूस्टिंग आपरेटर यूनियन के तत्वावधान में निजामपुर रोड स्थित बूस्टिंग स्टेशन परिसर में प्रधान कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए कृष्ण कुमार ने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग में 100 के करीब बूस्टर आपरेटर कार्यरत है, उन्हें 3 महीने से वेतन नहीं मिल रहा। वेतन समय पर न मिलने के कारण उनकी आर्थिक हालत काफी खराब हो गई है। कर्मचारी वेतन पाने के लिए भटक रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने सभी विभागों के कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी कर दी है, बूस्टर आपरेटरों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। कर्मचारियों से बातचीत के लिए विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नही आया। इसलिए बूस्टर आपरेटरों ने हड़ताल जारी रखने का फैसला किया है। हड़ताली कर्मचारियों की मुख्य मांगो में बूस्टर आपरेटरों को बकाया वेतन दिया जाए, डी.सी रेट लागू किया जाए व कर्मचारियों को पहचान पत्र बनाकर दिया जाए आदि शामिल हैं। इस अवसर पर नेतराम, प्रवेश, सुनील, प्रवीण, रामकिशन, सत्यप्रकाश सहित अनेक कर्मचारी मौजूद थे।