दिनेश भारद्वाज
चंडीगढ़, 24 दिसंबर
प्रदेश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गठबंधन सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जजपा) नेता और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विपक्षी दलों पर किसानों को भड़काने के आरोप लगाए हैं। खुद की पार्टी के विधायकों के अलावा विरोधियों द्वारा बनाए जा रहे दबाव को लेकर दुष्यंत ने दो-टूक कहा, ‘मेरे ऊपर किसी तरह का राजनीतिक दबाव नहीं है’।बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत ने कहा, ‘प्रदेश में बहुत से ऐसे राजनेता हैं जो सरकार के गठन के समय ही कह रहे थे कि 30 दिन में सरकार गिरा देंगे। सरकार पूरी तरह से मजबूत है और गठबंधन कायम रहेगा। प्रदेश की गठबंधन सरकार पूरे पांच साल चलेगी’। किसान आंदोलन को लेकर जब उनसे पूछा तो डिप्टी सीएम ने कहा कि किसान हित में इन कानूनों में कई सुधार होने चाहिएं।
उन्होंने कहा कि हम किसानों के साथ हैं। जेजेपी ने केंद्र सरकार को कृषि कानूनों में बदलाव के लिए कई सुझाव दिए। केंद्र सरकार इनमें बदलाव के लिए तैयार भी है। सभी 40 किसान संगठनों को बातचीत के लिए आगे आना चाहिए। बातचीत से इस समस्या का हल निकलेगा। उन्होंने दोहराया कि अगर प्रदेश और किसानों के हितों पर कोई बात आएगी तो मैं सबसे पहले इस्तीफा दूंगा। स्व़ देवीलाल और डॉ़ मंगलसेन ने प्रदेश के हितों के लिए इस्तीफा दिया था।