भिवानी (हप्र) :
विधायक घनश्याम सर्राफ़ ने बताया कि भिवानी जिले में 1 लाख 34 हजार परिवारों को इसका फायदा होगा, वहीं विधानसभा के 43 हजार परिवार लाभांवित होंगे। यह योजना उनकी सरकार ने शुरू की है ताकि देश में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोये। इस योजना के बाद देश के हर व्यक्ति तक अनाज पहुंचेगा। विधायक घनश्याम सर्राफ़ ने बताया कि इस योजना की शुरुआत के बाद जो ऐसे लोगो को भी फायदा मिलेगा जो बीपीएल की श्रेणी में नही है लेकिन उन्हें अन्न की आवश्यकता है। वही अन्न लेने आये लोगो ने भी इस स्कीम की प्रशंसा की ओर कहा कि इस योजना का लाभ मिलने से वे काफी खुश है। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह योजना शुरू करके उनके लिए काफी राहत प्रदान की है।
पीओएस मशीन नहीं चलने से नहीं बंट पाया राशन
गोहाना (निस) : दो दिवसीय अन्नपूर्णा उत्सव में बुधवार को पहले दिन 12 हजार लोगों में राशन बांटा गया। 8 प्वाइंटों पर पीओएस मशीनें नहीं चलने से राशन नहीं बंट पाया। एसडीएम प्रदीप कुमार, सोनीपत भाजपा के जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा और जननायक जनता पार्टी के गोहाना हलका के अध्यक्ष नरेंद्र गहलावत ने राशन वितरण की शुरूआत की। सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी सतीश दहिया ने कहा कि जिन लोगों को गेहूं नहीं मिल पाएगा वे बाद में अपने राशन डिपो पर पहुंचकर ले सकेंगे।