अंबाला, 23 जनवरी (निस)
अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति के लिए चलाए गए भारत छोड़ो आंदोलन के बाद इतिहास में यह पहला जन आंदाेलन है जो कृषि कानूनों को रद्द करवाने के लिए शांतिपूर्वक तरीके से किसानों की ओर से किया जा रहा है।
हरियाणा डेमोक्रेटिक फ्रंट के संस्थापक पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने आज अम्बाला की मोहड़ा अनाज मंडी में दिल्ली ट्रैक्टर रैली के लिए एकत्रित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि एचडीएफ शुरू से ही किसानों के साथ है और हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा, पंजाब और यूपी के किसान एकजुट होकर संगठित तरीके से किसान आंदोलन को शांतिपूर्वक चलाकर पूरे देश के किसानों को प्रेरणा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब अनाज किसानों के खेत से पूंजीपतियों के गोदामों में जाने लगेगा तो मक्की का आटा लोगों को 60 रुपए किलो खरीदना पड़ेगा और मक्की की एक छल्ली पैकिंग के बाद 40 रुपए की मिलेगी।