अम्बाला शहर, 10 सितंबर (हप्र)
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा जनचेतना पार्टी-वी के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि आईएमटी लगाने का कोई कितना भी विरोध कर ले, वह आईएमटी लगवाकर रहेंगे। आईएमटी अम्बाला के युवाओं के लिए लाइफ लाइन है। उन्होंने कहा कि विरोधी पूछते हैं कि आईएमटी कैसे लगेगा तो वे जवाब देते हैं कि जैसे रोहतक में लगा था, वैसे ही लगेगा।
उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग हवा में आईएमटी लगवाने की बात करते हैं, लेकिन हम जमीन पर आईएमटी लगाकर दिखाएंगे। शर्मा आज सेक्टर-10 वेलफेयर एसोसिशन के चुनाव में कमल सिंगला व उनकी टीम को मिली जीत पर बधाई देने पहुंचे। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा अपने खास अंदाज में विधायक पर वार करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें अम्बाला शहर के विकास की जिम्मेदारी दी है लेकिन वह काम करने की बजाए, दूसरों पर ठीकरा फोड़ते रहते हैं। वह नारियल फोड़कर सफाई कार्य की शुरूआत करते हैं, लेकिन कुछ मिनटों की बरसात के बाद शहर डूब जाता है। जिस पर वह कोई जवाब नहीं देते व अपनी विफलता पर दूसरों को दोषी ठहराते हैं। शर्मा ने कहा कि हमने नगर निगम में 700 से ऊपर खाली पदों को भरने के लिए मेयर व पार्षदों से रेजुलेशन डलवाकर सरकार को भेज दिया है और जो कर्मचारी कच्चे लगे हैं, उन्हें भी तुरंत प्रभाव से पक्का करें ताकि उनका शोषण न हो।