Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नूंह में आज ‘नो एंट्री’, सीमाएं सील

विवेक बंसल/हप्र नूंह, 27 अगस्त करीब एक माह बाद नूंह में फिर ‘ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा’ निकाले जाने की ‘आशंका’ को देखते हुए हरियाणा के नूंह इलाके को सील कर दिया गया है। साथ लगते राज्य राजस्थान, उत्तर प्रदेश के अलावा...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नूंह की मुख्य सड़क को बंद कर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी। - प्रेट्र
Advertisement

विवेक बंसल/हप्र

नूंह, 27 अगस्त

Advertisement

करीब एक माह बाद नूंह में फिर ‘ब्रजमंडल धार्मिक यात्रा’ निकाले जाने की ‘आशंका’ को देखते हुए हरियाणा के नूंह इलाके को सील कर दिया गया है। साथ लगते राज्य राजस्थान, उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा के जिले गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, रेवाड़ी की सीमाएं भी सील कर दी गयी हैं। सभी शैक्षणिक संस्थान एवं बैंक भी सोमवार को बंद रहेंगे। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) ममता सिंह ने रविवार को कहा कि सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनी के अलावा हरियाणा पुलिस के 1,900 कर्मी तैनात किए गए हैं। किसी भी बाहरी व्यक्ति को नूंह में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मल्हार मंदिर की ओर जाने वाली सड़क समेत अनेक मार्गों को बंद किया गया है। हालांकि एक्सप्रेसवे पर यातायात जारी रहेगा।

Advertisement

इस बीच, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने साफ कर दिया है कि ‘यात्रा’ की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा, ‘यात्रा में भाग लेने के बजाय लोग जलाभिषेक के लिए अपने-अपने इलाकों के मंदिरों में जा सकते हैं।’ साउथ रेंज के आईजी राजेंद्र कुमार ने भी कहा कि यात्रा की अनुमति नहीं है। उल्लेखनीय है कि सावन के महीने का आखिरी सोमवार 28 अगस्त को है। नूंह में सर्व जातीय हिंदू महापंचायत के यात्रा के ऐलान को देखते हुए इंटरनेट सेवा पहले से ही बंद है। जिला प्रशासन ने धारा 144 (निषेधाज्ञा) लगाई है। गौर हो कि 31 जुलाई को भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद हुई हिंसा में 6 लोग मारे गए थे।

विहिप ने झाड़ा पल्ला

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने यात्रा से पल्ला झाड़ लिया है। परिषद के महामंत्री विनोद बंसल ने कहा, ‘हम तो सहयोगी हैं। इस यात्रा का आयोजन सर्व हिंदू समाज- मेवात द्वारा किया जा रहा है। भारत में धार्मिक कार्य के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं है।’ उधर, मालूम हुआ कि भाजपा और विहिप के कार्यकर्ता अपने-अपने इलाके में जलाभिषेक करेंगे।

36 बिरादरी के चौधरी बोले- इलाके में है भाईचारा

मेवात में 36 बिरादरी के चौधरी और भाजपा नेता जाकिर हुसैन ने कहा कि 31 जुलाई को हिंसा कुछ गुंडों ने फैलाई थी। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि यहां भाईचारा बना हुआ है। पहले कांवड़ यात्रा भी निकलती रही है और भोले बाबा का विशेष पर्व भी मना है। इलाके के लोगों में कोई मतभेद नहीं है।

शांति व्यवस्था में सरकार का सहयोग करें : आफताब अहमद

कांग्रेस विधायक और विधानसभा में पार्टी के उपनेता आफताब अहमद का कहना है कि भाईचारे को बनाए रखने एवं शांति व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार के प्रयासों में हाथ बंटाना चाहिए। प्रशासन की बात माननी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले भी जलाभिषेक पर किसी को कोई एतराज नहीं था।

इस क्षेत्र में डीएलएड की परीक्षा 4 सितंबर को

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव ज्योति मित्तल ने बताया कि जिला नूंह की 28 अगस्त, 2023 को संचाालित होने वाली डीएलएड (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) प्रथम वर्ष परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। सोमवार को होने वाली परीक्षा अब 4 सितंबर को होगी।

सभी लोग धैर्य व शांति का परिचय दें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि में शामिल न हों। धारा 144 लागू है, इसलिए सार्वजनिक स्थान पर पांच या इससे अधिक व्यक्ति इकट्ठा न हों।

-धीरेंद्र खड़गटा, उपायुक्त

डीजीपी और सीआईडी चीफ ने की सीएम से मुलाकात

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : सुरक्षा प्रबंधों को लेकर रविवार को डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। उनके साथ सीआईडी चीफ आलोक मित्तल भी मौजूद रहे। माना जा रहा है कि दोनों अधिकारियों ने सीएम को स्थिति से अवगत कराया। गौर हो कि शनिवार को डीजीपी पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान व चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक भी कर चुके हैं। उन्होंने आग्रह किया कि वे लोगों को यात्रा के लिए नहीं निकलने दें।

Advertisement
×