नारनौंद , 12 फरवरी (निस)
गांव मिर्चपुर में गंदे पानी की निकासी न होने से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को बरवाला-जींद सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समस्या के समाधान का आश्वासन देकर जाम को खुलवाया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे दोबारा से फिर सड़क जाम कर देंगे।
पूर्व सरपंच सुरेश कुमार, बाहरा खाप के प्रधान मास्टर राजकुमार, जिला पार्षद रमेश श्योराण, राय सिंह, जिले सिंह, देवेंद्र, सुरेश, निर्मला, संतोष, राजबाला, कमला, लक्ष्मी, कमलेश, रजनीश, किताबो, भानी देवी, नन्ही देवी इत्यादि ने बताया कि पिछले तीन वर्ष से गांव में गंदे पानी की निकासी का उचित प्रबंध न होने के कारण गांव का सारा पानी गांव की मुख्य सड़क पर इकट्ठा हो जाता है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जाम खुलवाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों के आने के बाद ही जाम खोलने की शर्त रखी। इसके बाद बीडीपीओ विशाल बाजवा मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।