फतेहाबाद (हप्र)
क्रेसंट पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के लिए एनएलपी शिक्षण ट्रेनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। बंगलुरू से आई टीम के एनएलपी ट्रेनर प्रोफेसर लियो लोबो, डॉ. अमित गोस्वामी, डॉ. पवनेश द्वारा शिक्षकों को एक्टिविटी बेस्ट टीचिंग- लर्निंग मैथड एव सकारात्मक ढंग से विद्यार्थियों को पढ़ाने की गतिविधियां कराई गई। ट्रेनिंग के दौरान शिक्षकों को रटाफिकेशन खत्म कर टीचिंग मेथड के सरल एवं रोचक तरीके समझाए गए। इस टीचर्स ट्रेनिंग के बाद अध्यापकों को नई ऊर्जा एवं सकारात्मकता का अनुभव हुआ और अध्यापकों ने इस ट्रेनिंग से सीखी गई विभिन्न गतिविधियों को कक्षा में पढ़ाने के लिए अत्यंत उपयोगी समझा। स्कूल प्रधानाचार्या पूनम खुरसीजा ने टीचर ट्रेनिंग के आयोजक प्रोफेसर लियो लोबो व उनकी टीम तथा विशिष्ट अतिथि का धन्यवाद किया।