मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नीतीश अग्रवाल ने संभाला भिवानी के पुलिस अधीक्षक का कार्यभार

  भिवानी, 5 नवंबर (हप्र) गुरुग्राम से स्थानांतरित होकर आए एसपी नीतीश अग्रवाल ने भिवानी में पुलिस अधीक्षक पद का कार्यभार संभाल लिया है। एसपी नीतीश अग्रवाल ने कार्यभार संभालते ही डीएसपी व अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने जिले...
Advertisement

 

भिवानी, 5 नवंबर (हप्र)

Advertisement

गुरुग्राम से स्थानांतरित होकर आए एसपी नीतीश अग्रवाल ने भिवानी में पुलिस अधीक्षक पद का कार्यभार संभाल लिया है। एसपी नीतीश अग्रवाल ने कार्यभार संभालते ही डीएसपी व अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होंने जिले की सुरक्षा संबंधी जानकारी लेकर क्राइम कंट्रोल करने के लिए कड़े दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले को नशामुक्त व अपराध मुक्त करने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे। साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए गंभीरता से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने और शहर को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने को लेकर विशेष प्रबंध किए जाएंगे।

Advertisement
Show comments