भिवानी (हप्र) : सेठ हरनाम दास राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाटू लुहारी के दसवीं कक्षा के छात्र नितिन तंवर ने तीसरी हरियाणा ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। नितिन तंवर का विद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत करते हुए प्राचार्य मीनाक्षी सिंगला ने कहा कि छात्र नितिन ने यह स्पर्धा जीतकर हमारे विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। हरियाणा शारीरिक शिक्षा अध्यापक संघ के महासचिव विनोद पिंकू ने नितिन तंवर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुकेश कुमार डीपीई , मुख्य शिक्षक बलबीर सिंह, मनीराम यादव, महेंद्र सिंह प्रवक्ता, विनोद कुमार, दीपा प्रवक्ता, कुलदीप घनघस आदि उपस्थित थे।
दूरदृष्टा, जनचेतना के अग्रदूत, वैचारिक स्वतंत्रता के पुरोधा एवं समाजसेवी सरदार दयालसिंह मजीठिया ने 2 फरवरी, 1881 को लाहौर (अब पाकिस्तान) से ‘द ट्रिब्यून’ का प्रकाशन शुरू किया। विभाजन के बाद लाहौर से शिमला व अंबाला होते हुए यह समाचार पत्र अब चंडीगढ़ से प्रकाशित हो रहा है।
‘द ट्रिब्यून’ के सहयोगी प्रकाशनों के रूप में 15 अगस्त, 1978 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दैनिक ट्रिब्यून व पंजाबी ट्रिब्यून की शुरुआत हुई। द ट्रिब्यून प्रकाशन समूह का संचालन एक ट्रस्ट द्वारा किया जाता है।
हमें दूरदर्शी ट्रस्टियों डॉ. तुलसीदास (प्रेसीडेंट), न्यायमूर्ति डी. के. महाजन, लेफ्टिनेंट जनरल पी. एस. ज्ञानी, एच. आर. भाटिया, डॉ. एम. एस. रंधावा तथा तत्कालीन प्रधान संपादक प्रेम भाटिया का भावपूर्ण स्मरण करना जरूरी लगता है, जिनके प्रयासों से दैनिक ट्रिब्यून अस्तित्व में आया।